रामसीन। निकटवर्ती पूनककलाॅ गांव में पांच कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आई है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले प्रवासी अहमदाबाद से पूनककलाॅ पहंुचे हैं कोरोना पाॅजिटिव आने से से चिकित्सा विभाग व पुलिस सप्रशसन की टीम मौके पर पहुंची। पांचों कोरोना पाॅजिटिवों को 108 एंबुलेस द्वारा भैंसवाड़ा कोरोना केयर भेजा गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार मेहराराम जाट, आरआई शंभुसिंह, डाॅ. आत्माराम चैहान, आशा सुपरवाईजर विष्णु गुप्ता आशास, एएनएम सूनीता यादव, महेन्द्र डेट आपरेटर, पटवारी नंदा यादव, हैडकाॅस्टेबल हंसाराम मीणा, काॅस्टेबल कुपाराम व मयंगाराम उपस्थित थे।
Leave a comment