- ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन भवन का किया उद्घाटन
आहोर।
क्षेत्र के चांदराई गांव में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के
नवीन भवन का सोमवार को आहोर प्रधान संतोष कंवर के मुख्य आतिथ्य व समिति
अध्यक्ष नरपतसिह के अध्यक्षता में समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ। आहोर प्रधान
संतोष कंवर ने नवीन भवन का फीता काटकर व शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर
लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधान संतोष कंवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि चांदराई गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन भवन का
निर्माण होने से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के
नीचे मिल पाएगा। जिससे किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
किसानों के लिए नवीन भवन का निर्माण होने से ग्राम पंचायत चांदराई व
पांचोटा के किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों
द्वारा किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है, जिसका सभी
किसानों को लाभ उठाना चाहिए। साथ ही प्रधान संतोष कंवर ने किसानों को
सहकारी समिति से जुड़ने एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं का गांवो में
प्रसार-प्रचार कर लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति
के व्यवस्थापक सुरेश कुमार, सहकारी समिति उपाध्यक्ष परकसिह, जबरसिंह
राठौड़, लक्ष्मण चौधरी व भीखाराम सहित कई किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment