बागोड़ा।बागोड़ा पुलिस ने सेवड़ी गांव में हुई चोरी के मामले में एक ही
दिन मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने कामयाबी हासिल की है।थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्यामसिह
के निर्देशन में एंव एडीशनल एसपी सत्येन्द्रपालसिह व वृताधिकारी शंकरलाल
वृत भीनमाल के सुपरविजन मे जिले में सम्पति सम्बंधित अपराधों में बरामदगी व
अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बागोड़ा पुलिस थाना में
दर्ज मुकदमा संख्या 140/10 दिसम्बर 2020 जुर्म धारा 379 भादस मे
थानाधिकारी शिवराज सिंह मय जाब्ता ने एक ही दिन में चोरी के तीन आरोपियों
को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
थानाधिकारी शिवराज सिंह ने
बताया कि सेवड़ी निवासी सोमतसिह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत की दुकान में
अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान चोरी कर ले गए
थे जिसका मामला पंजिबद्ध कर चोरी के आरोपियों को लेकर गहन अध्ययन करने के
बाद एक ही दिन में सेवड़ी निवासी बरकत खा पुत्र (20) पुत्र हुसैन खा सिंधी
मुसलमान, बाबु खा (20) पुत्र गाजी खा सिंधी मुसलमान निवासी सेवड़ी व मोहम्मद
खा (20) पुत्र बाबु खा सिंधी मुसलमान निवासी सेवड़ी को 11 दिसम्बर को
गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चार सीसीटीवी कैमरे व तीन एलइडी टयूब लाइट्स
बरामद की है। कार्रवाई के दौरान मन थानाधिकारी शिवराज सिंह उप निरीक्षक
पुलिस थाना बागोड़ा, हैडकानिस्टेबल दरियाव खा, कानिस्टेबल डालूराम व नरपतराम
साथ रहे।
Leave a comment