रिड़मलदान राव
बागोड़ा। उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत ने रविवार को दोपहर में कस्बे समेत उपखंड
क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को इन दिनों
कोरोना वायरस की महामारी से खुद का बचाव करने व सामग्री देने के वक्त
एक-एक मीटर दूर खरीददारों को खड़ा करने तथा ज्यादा भीड़ नही करने की चेतावनी
देते हुए दुकानों पर ग्राहकों से सामान की खरीद पर ज्यादा मुल्य वसुल नही
करने की चेतावनी दी है। कस्बे समेत क्षेत्र में एसडीएम श्रीमती मृदुला शेखावत, तहसीलदार नानगाराम
चौधरी व थानाधिकारी सुरजभान सिंह ने किराना, सब्जी व दुध दुकानों पर भ्रमण
कर खाधान्न सामग्री के निर्धारित मूल्य की सूचना संकलित कर चेतावनी दी है
कि किसी भी आवश्यक वस्तुओं की जरुरतमंदों से ज्यादा राशि वसुल नही करे और
किसी ग्राहक से शिकायत मिली तो तुरंत एक्शन लेकर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी अपील की है कि फालतू सड़कों व सार्वजनिक जगहों पर कोई भी
व्यक्ति घुमते पाए तो विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जाएगी, इसलिए घरों
से आवश्यक काम हो तो अनुमति लेकर बाहर निकले। उन्होंने व्यापारियों को इस
विपदा मे सावचेती बरतने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी सामान की
खरीदारी करने के दौरान सामग्री को छुने नही देवे और एक एक मीटर दुरी मे
मार्क्स कर ग्राहकों को खड़ा कर आपूर्ति की जाए। पानी व साबुन की व्यवस्था
सभी आवश्यक वस्तुओं के दुकानों पर रखें और निर्देशों की पालना सुनिश्चित की
जाए।
Leave a comment