रिड़मलदान राव
बागोड़ा। हाल
ही में राजस्थान में सम्पन्न हुए पंचायतीराज चुनावों में जालौर जिले की
बागोड़ा पंचायत समिति से निर्वाचित हुए पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, किसान
नेता एंव पूर्व सरपंच नारायण दान चारण नादिया के मुंबई आगमन पर चारण समाज
मुंबई द्वारा उनका स्वागत समारोह रखा गया।
स्वागत के
समारोह में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि को जीत की बधाई दी गई, समाज के
मुंबई में निवासरत बंधुओं द्वारा साफा पहनाकर स्वागत की रस्म अदायगी की गई।
कार्यक्रम में सभी बंधुओ ने माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर नारायण दान
नांदिया का गर्मजोशी के साथ बहुमान किया। इस अवसर पर
सभी ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय मे विजयी प्रतिनिधि अपनी पंचायत
समिति के लिए लोककल्याण के कार्य करेंगे व सरकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ
आमजन तक पहुंचे ऐसे प्रयास करेंगे।
सभी समाज बंधुओं
ने जीत की बधाई के साथ उन्हें जन सेवा के लिए शुभकामनाएं भी दी। जबरसिंह
गोमई पूर्व (डेलिकेट) बलवंतदान वलदरा, अमितदान वलदरा, भीखदान भवाना, जबरदान
पाडावी, शैलदान पाडावी, वेणीदान गोमई, श्यामसिंह भवाना, हेमतदान दामा,
दलपतदान नानुडा, कैलाशदान काछेला, महिंद्र सिंह गोमई, महिपाल सिंह नांदिया
(युवा कांग्रेस भीनमाल) तेजदान काछेला, राजुदान भवाना, महिपालदान गोमई,
महेशदान भुवाना, गोपालदान पाडावी समेत समाज के केई बंधु उपस्थित रहे।
Leave a comment