श्रीगंगानगर (ईएमएस)। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। लू और भयंकर गर्मी से परेशान जनजीवन को मौसम विभाग की ओर से एहतियात बरतने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के श्रीगंगानगर में मई के महीने में सबसे अधिक तापमान का 75 साल का रिकॉर्ड टूट गया।श्रीगंगानर में अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले यहां 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 14 जून 1934 को श्रीगंगानगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, गुरुवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, चूरू में अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 46.5, जोधपुर 44.7, कोटा में 44.6, अजमेर में 44.5, और बाडमेर में 44.5, राजधानी जयपुर में 44.2, और उदयपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 27.1 से लेकर 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।
Leave a comment