जयपुर । किसानों को कर्ज माफी एवं महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को एक बार फिर राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधा। लगातार ट्वीट करते हुए पायलट ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा तो की, परंतु बसल में यह कर्ज माफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का 10 से 12 हजार रुपए का कर्ज़ पहले तो बैंकों ने माफ किया, परंतु बाद में वह उन्हें डिफॉल्टर बताते हुए रबी की फसल के लिए कृषिऋण नहीं दे रहे हैं। किसानों को सरकारी लापरवाही का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है।
राज्य सरकार पर पायलट ने बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी आरोप लगाया। राज्य सरकार को मासूमों की सुरक्षा में विफल बताते हुए पायलट ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार कोटा में हर 6 दिन में किसी मासूम के साथ छेड़छाड़ या दुष्कर्म होता है। पूरे प्रदेश का यही हाल है। केंद्र सरकार पर भारतीय रिजर्व बैंक के बीच जारी घमासान पर पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार धारा 7 के तहत केंद्रीय बैंक पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही हैं। इससे ना केवल आरबीआई की स्वायत्तता मज़ाक बन गई बल्कि यह ऐसा काला कदम होगा जिससे सरकार को अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की अनुमति मिलेगी।
Leave a comment