जयपुर । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने चुनावी कैम्पेन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सरकार के पांच साल में कराए गए विकास पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि सरकार पांच साल मतदाताओं को झूठे आश्वासन और हवा हवाई विकास की बाते करती रही। पायलट ने कहा कि अब चुनावी मैदान में राजे सरकार को बताने के लिए कुछ भी नहीं क्योंकि पांच साल की राजे सरकार में दलितो का शोषण हुआ, कुछ महिलाओं की आबरू को निशाना बनाया गया तो किसानों ने कर्जमाफी के लिए आत्महत्याएं की, बेरोजगारों ने सडक पर आंदोलन किए और तो ओर केन्द्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी का दंश आज भी उद्योगजगत में काम करने वाले से लेकर गांव गरीब चौखटी पर बैठने वाला मजदूर झेल रहा है अब जनता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिखाये जा रहे विकास के झूठे आयने के फेर में फसने वाली नहीं है।
Leave a comment