बाड़मेर की संतोष
चौधरी आदर्श जाट महासभा की महिला विंग की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त
किया गया। आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत सिंह बनवाला ने
बताया कि आदर्श जाट महासभा ने नए साल में अपने सामाजिक सरकारों और सामाजिक
उत्थान के कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ सामाजिक कार्यो के प्रति अपनी
सकारात्मक सोच रखने वालों का महासभा से जोड़ने का कार्य शुरू किया है। उसी
क्रम में महासभा ने अपनी महिला विंग की राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर राजस्थान
के बाड़मेर की संतोष चौधरी को नियुक्ति दी गई है। आदर्श महासभा राश्ट्रीय
संयोजक डुंगरसिंह बाना ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर में नर्सिंग ऑफिसर
पद पर कार्य करते हुए शोषित, पीड़ित और मानव सेवा में बरसों से कार्य कर
सामाजिक सरोकारों में अपना अतुल्य योगदान दे रही है।
बाना ने बताया कि मूल
रूप से बाड़मेर के कानासर की रहने वाली संतोष चौधरी की शुरुआती तालीम जवाहर
नवोदय विद्यालय पचपदरा में हुई उसके बाद कोलेजी शिक्षा बाड़मेर के
महाविद्यालय में करने के दौरान इनका चयन नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए हो गया।
नर्सिंग करने के बाद इनका चयन नर्सिंग ऑफिसर के लिए हो गया। अब तक जिला एवं
सम्भाग स्तर पर सम्मानित हो चुकी संतोष चौधरी स्कूली दौर में गोल्डन जुबली
जम्बूरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है, उस साल राजस्थान देश मे
पहली पायदान अर्जित करने में सफल हुआ था। देश के महामहिम राष्ट्रपति गाइड
एवार्ड से नवाजी जा चुकी।
Leave a comment