अजमेर (ईएमएस)। सोमवार सुबह करीब 6 बजे नसीराबाद पुलिया के पास अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्लीपर कोच बस और ट्रॉले के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए किशनगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में फिलहाल किसी तरह जनहानि की खबर नहीं है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचा पुलिस दल हादसे के कारण की जांच में जुटा है। जानकारी अनुसार, स्लीपर बस जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान नसीराबाद के पास बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले से भिड़ गई। किसी तरह कुछ सवारियां बस से बाहर निकली और स्थानीय लोगों के साथ घायलों को किशनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया । घायलों की संख्या 22 रही, जिनमें से 4 की गंभीर हालत होने की वज़ह से उन्हें फ़ौरन अजमेर अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
Leave a comment