राजसमंद(ईएमएस)। राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने सनसनीखेज डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप में बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति के पोते के साले ने लूट के इरादे से दोनों की हत्या की। हालांकि राजसमंद पुलिस ने 15 दिन पहले हुए एक बुजुर्ग दंपति की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए कत्ल के आरोप में प्रतापगढ़ से दंपत्ति के ही एक दूर के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने 15 दिन पूर्व बुजुर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया था।
हालांकि पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश मृतक दंपति के बेटे की शिकायत दर्ज होने के बाद शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच के लिए 2 टीमों का गठन किया और शक के आधार पर फरार चल रहा मृतक दंपति के दूर के रिश्तेदार की तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने मृतक दंपति को मौत के घाट उतारने का गुनाह कबूल कर लिया। दरअसल इस घटना का खुलासा राजसमंद एसपी भुवन भूषण ने किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी षड्यंत्र के तहत एक निजी बस में बैठकर मृतक दंपति के पास घर पर पहुंचा और बाइक खराब होने का बहाना बनाकर रात में उनके घर रुक गया। इस दौरान आरोपी ने रात में पानी में कुछ जहरीली वस्तु मिलाकर पिलाने के बाद घर में रखे जेवरात और नगदी अपने कब्जे में ले लिए और दोनों की हत्या कर वहां से फरार हो गया। हालांकि राजसमंद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांग सकती है।
ऐसे में राजसमंद एसपी भुवन भूषण ने कहा कि खमनोर के बड़ा भाणुजा के पास एक खेत के किनारे एक घर पर बुजुर्ग दंपति भंवर सिंह और उनकी पत्नी का शव बरामद हुआ। हालांकि दोनों का शव मिलने के बाद जांच शुरू की गई। साथ ही भुवन भूषण ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए दो टीम बनाई गई। जिनकी जांच में पता चला कि मृतक के पोते के साले ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। हालांकि रिश्तेदार होने के कारण उसको लगा कि इनके पास काफी नकदी और जेवर होंगे। इसलिये उसने गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने का बहाना कर रात रुकने की अनुमति मांगी क्योंकि उन्हें मालूम था कि रिश्तेदार होने के कारण उन्हें मना नहीं किया जाएगा। लेकिन वह डबल मर्डर कर बाहर से ताला लगाकर जेवरात लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
Leave a comment