नई दिल्ली (ईएमएस)। कोरोना संकट काल में कई कंपनियों में छंटनी हुई है। लेकिन वोडाफोन आइडिया के साथ इसके उलट हुआ है। कंपनी के बहुत सारे कर्मचारी छोड़कर जाने लगे है। कर्मचारी के जाने का सिलसिला सीनियर लेवल पर भी दिख रहा है। इसके बाद कर्मचारियों को जाने से रोकने के लिए कंपनी ने नवंबर के महीने में अतिरिक्त सैलरी देने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर अवनीश खोसला को प्रमोट कर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बना दिया गया है। यह पोजिशन पिछले दो सालों से खाली था।
अतिरिक्त सैलरी के साथ कंपनी की एक शर्त है। इसके तहत जिन्हें यह लाभ मिलेगा, उन्हें 31 मार्च 2021 तक कंपनी के साथ जुड़े रहना होगा। अगर कोई कर्मचारी ऐसा नहीं कर पाता है,तब वह राशि उनकी सैलरी से फाइनल सेटलमेंट में काट ली जाएगी। वोडाफोन आइडिया इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रही है। कंपनी पर एजीआर का बकाया बहुत ज्यादा है। इसके अलावा इसका नेटवर्क कमजोर हो रहा है, जिसके कारण मौजूदा कस्टमर्स की संख्या लगातार घट रही है। कंपनी लगातार फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक इसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। इसके बाद पिछले कुछ समय में कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी का दामन छोड़ दिया है।
Leave a comment