मुंबई (ईएमएस)। पुणे के पालु गांव में जब ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे में प्रत्याशी संतोष शंकर गुरव की जीत की घोषणा हुई तो उनकी पत्नी रेणुका ने उन्हें कंधे पर उठाया और दौड़ लगी दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पत्नी द्वारा अपने पति को कंधे पर उठाने का वीडियो लोगों को इस कदर भाया कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस मौके की तस्वीर को ट्वीट कर इसे पुरुष प्रधान मानसिकता में आ रहा बदलाव बताया है।
Leave a comment