- सांसद की विशेष बातचीत
- सिटी सेंटर में आग से सिरोही- जालोर के करीब आठ सौ व्यापारियों की दुकानें जलकर नष्ट हो गई थी
जालोर। मुंबई
के सिटी सेंटर में 23 अक्टूबर को हुई आगजनी की घटना को लेकर जालोर सांसद
देवजी पटेल ने संदेह जताया है। जालोर सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि पिछले
दिनों मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में हुई घटना सन्देह जनक है। उन्होंने कहा
कि वे घटनास्थल पर पहुंचे थे, उस दौरान पीड़ित राजस्थानी प्रवासियों ने
बताया कि कुछ साल पहले मुंबई के सहारा मार्केट में भी इसी प्रकार की आगजनी
की घटना हुई थी। उस मार्केट में भी राजस्थान के कई प्रवासियों को नुकसान
हुआ था। इसी प्रकार यह घटना भी हुई है। देवजी एम पटेल ने कहा कि इस संबंध
में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच करने का भी निवेदन किया
है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार का मैकेनिज्म तैयार किया जाए ताकि
हजारों लोगों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जा सके। उन्होंने कहा कि
वे निरीक्षण के दौरान वहां पहुंचे थे। हालांकि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया
गया क्योंकि दूसरे व तीसरे मंजिल पर अधिक नुकसान होने के कारण अधिकहीट होने
की आशंका के चलते उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सांसद देवजी एम पटेल
ने बताया कि इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी पार्टी एनसीपी के शरद
पवार, सांसद सुप्रिया सुले से उनकी बात हुई है और उनसे उन्होंने मारवाड़
प्रवासियों के नुकसान को लेकर चर्चा भी की है। साथ ही पीड़ित व्यापारियों
की मदद करने का आह्वान भी किया है । ताकि महाराष्ट्र में बड़ा टैक्स देने
वाले मारवाड़ प्रवासी व्यापारियों को फिर से अपना व्यापार खड़ा करने में
मदद मिल सके। उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर मॉल में जालोर व सिरोही क्षेत्र
समेत करीब आठ सौ से अधिक मारवाड़ी व्यापारियों का मोबाइल मार्केट था। जो
जलकर नष्ट हो गया है। इससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इस कारण
जालोर सांसद देवजी पटेल भी मुम्बई गए थे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा
लेकर सरकार से व्यापारियों की मदद करने का आव्हान करते हुए उच्च स्तरीय
जांच की मांग भी की है।
Leave a comment