मुंबई । एक तरफ लोग महंगाई से परेशान हैं तो दूसरी ओर मुंबई
महानगरपालिका ने मुंबई के लोगों की जेब ढीली करने के लिए पानी के दामों में
बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ोतरी आज १६ जून से लागू की जा रही है. जी हाँ,
महंगाई का तड़का लगते हुए मनपा प्रशासन ने मुंबई शहर और उपनगरों में पानी
3.72 प्रतिशत महंगा कर दिया है. आश्चर्यजनक बात यह है कि मनपा चुनाव के
दौरान पानी की दरें कम करने की बात कहने वाली शिवसेना ने इस मामले में
'यू-टर्न' ले लिया है.
स्थायी समिति की बैठक में पानी पर वर्ष 2012
में तैयार किया गया एक प्रस्ताव मंजूर हो गया, जिसमें पानी की दरों में
इजाफा करने की मांग की गई थी. बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस
पार्टी (एनसीपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) ने इसका विरोध किया. हालांकि
समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने बहुमत के आधार पर पानी के दामों में
बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अब प्रति हजार लीटर 14 पैसे से 5.49
रुपये तक बढ़ोतरी होगी. बढ़ी हुई दरों के मुताबिक, झोपड़पट्टी इलाके में पीने
का पानी अब 3.82 रुपये प्रति हजार लीटर मिलेगा. पहले यह 3.68 रुपये था.
इमारतों में रहने वालों को एक हजार लीटर पानी के लिए 4.91 रुपये की जगह
5.09 रुपये चुकाने होंगे.
Leave a comment