मुंबई : गुरुवार को मुंबई-आगरा हाईवे पर चांदवर के पास एक बड़े सड़क
हादसा होने की खबर आ रही हैं। खबर के अनुसार एक मिनी बस और डंपर की टक्कर
में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काफी मशक्कत के बाद
किसी तरह बस से बाहर निकाला और निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया
जा रहा हैं कि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया से मिल रही
जानकारी के अनुसार मुंबई-आगरा हाईवे पर चांदवर के पास गुरुवार सुबह एक
मिनी बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मिनी बस का
अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का अंदाजा इसी बात से
लगाया जा सकता है कि बस में बैठे लोग हादसे के बाद निकलकर सड़कों पर जा
गिरे। इस हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग
गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
घायलों को बस से किसी तरह बाहर निकाला और निकट के अस्पताल में भर्ती
कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Leave a comment