
बॉलीवुड अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। साल 2025 की शुरुआत में एक्टर ने स्काई फ़ोर्स से फैंस को सरप्राइज दिया। वही अब केसरी 2 से एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है। लेकिन अब एक्टर के फैंस के लिए गुड न्यूज़ आ गयी है। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्मों में से एक भूत बंगला (Bhooth Bangla) है जिसको लेकर अब नयी अपडेट सामने आ गयी है। क्या कुछ आया है फिल्म से अपडेट चलिए जानतें हैं।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस वामिका गब्बी और एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने लिखा नई – नई चीजों की खोजकर प्रोजेक्ट में शामिल करने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां और दिलचस्प से भरा दूसरा प्रोजेक्ट यह फिल्म की शूटिंग हुई पूरी। आपको बता दें, एक्ट्रेस वामिका गब्बी और एक्टर अक्षय कुमार पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। एक्टर ने अपने पोस्ट पर लिखा – वामिका गब्बी के साथ मेरा पहला सफर था मुझे बहुत मजा आया उनके साथ काम करने में।
कब होगी फिल्म रिलीज
अक्षय कुमार और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूत बंगला अगले साल यानी साल 2026 में 2 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी और पिछले साल से ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। फिल्म भूत बंगला डायरेक्टर प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है साथ ही फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।