
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr . NTR) इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। एक्टर की यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वही अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स नई – नई जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते है। इस बीच इस फिल्म के टीज़र को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। मेकर्स कब यह फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे चलिए जानतें हैं।
कब होगा फिल्म का टीजर रिलीज
एक्टर जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो वही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी करने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा। मतलब फैंस को एक नहीं बल्कि दो – दो सरप्राइज दिए जांएंगे। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ने एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें एक्टर ने वॉर 2 को लेकर हिंट दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स बहुत बड़ा प्रमोशन कैंपेन करने वाले हैं। तैयारी को देखकर ही समझा जा सकता है की मेकर्स इस फिल्म से कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा हर एक इवेंट शानदार होगा।
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म वॉर 2 हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम,तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों दस्तक देगी। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुआ था। जिसके बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट को तैयार किया है। यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म फर्स्ट डे पर बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।