
फिल्म कल्कि से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी अपडेट शेयर करते रहते हैं। वही अब रिपोर्ट्स की मानें तो, बॉलीवुड की इस हसीना की एंट्री हो गई है साउथ में।
बॉलीवुड की इस हसीना की हुई एंट्री
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है प्रभास की फिल्म स्पिरिट में। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए मोटी रकम भी वसूल की है। मैटर्निटी ब्रेक के बाद एक्ट्रेस फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव हो चुकी है। बीते दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबरें थी कि एक बार फिर शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी नजर आने वाली है। वही अब दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट को लेकर सुर्खियां बटोरना चालू कर दिया है। करीबी सूत्रों की मानें तो, एक्ट्रेस ने स्पिरिट के लिए 20 करोड़ की फीस वसूल की है।
इसके साथ ही वो देश की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। एक्टिंग और टैलेंट के बदौलत दीपिका ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। फिल्म स्पिरिट डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं। स्पिरिट से फैंस ने अब उम्मीदें लगानी शुरू कर दी है। यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। इसे वर्ल्डवाइड रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है।
कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरू
संदीप रेड्डी वांगा, दीपिका पादुकोण और प्रभास तीनों की तिगड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो चुके हैं। फैंस अब चाहते हैं कि यह फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमाघरों में लाना चाहिए। यह फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू हो सकती है।