
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म को लेकर मेकर्स की ओर से नई -नई जानकारी सामने आ रही है। वही अब हालही में फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने नया फैसला ले लिया साथ ही इस बात की जानकरी भी दे दी है कि फिल्म का ट्रेलर कहाँ रिलीज होने वाला है। तो चलिए जानतें है मेकर्स ने ट्रेलर लांच को लेकर क्या कुछ फैसला लिया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट
सोशल मीडिया पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकरी दी कि फिल्म का ट्रेलर आज रात को रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने बताया कि ट्रेलर 13 मई यानी आज रात को जी नेटवर्क चैनल्स पर शाम 7:50-8:10 बजे और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर रात 8:20 बजे रिलीज किया जाएगा। इस जानकरी के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता को जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें, 5 मई को आमिर खान ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया जहां उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट जारी की थी। एक्टर की यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कौन – कौन से कलाकार आएंगे नजर
आमिर खान के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी लीड के तौर पर नजर आएँगी। हालाँकि एक्ट्रेस इस फिल्म के पोस्टर में कही नजर नहीं आई है। साल 2007 में आयी फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है सितारे जमीन पर। इस फिल्म को आर. एस. प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर आमिर खान दस सितारों को लांच कर रहे हैं।