
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अनुराग बासु की अनटाइटल फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 70% हो चुकी है। सोशल मीडिया पर श्रीलीला (Sreeleela) संग कई तस्वीरों को एक्टर ने शेयर भी किया है। वही अब एक्टर की इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आ गया है। बताया जा रहा है फिल्म के टीजर को रिलीज करने की प्लानिंग मेकर्स की ओर से की जा रही है। कार्तिक आर्यन की पिछली कई फिल्मों को देखे तो, एक्टर ने कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट दी है। वही एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों पुष्पा 2 के आइटम नंबर को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई है।
क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट
एक्टर कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की यह फिल्म इस साल 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन दिल टूटे आशिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का गाना तू मेरी जिंदगी है, तू मेरी आशिकी है यह गाना अब लोगों के दिलों पर राज करने लगा है। कार्तिक का लुक भी फिल्म में कमाल का लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म का टीजर 30 दिनों के अंदर रिलीज किया जाएगा। इस खबर का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का लास्ट फेज अगस्त में शूट किया जाएगा।
डेटिंग को लेकर थी खबरें
बीते दिनों दोनों सेलेब्स को लेकर यह ख़बरें भी थी कि एक्टर कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस श्रीलीला को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को एकसाथ स्पॉट भी किया जा चूका है। आपको बता दें, फिल्म को लेकर टाइटल की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स ने पहले फिल्म का नाम आशिकी 3 रखा था बाद में कई कारणों के वजह से यह नाम नहीं रखा गया। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बासु कर रहे हैं। फिल्म कौन – सी तारीख को रिलीज की जाएगी यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।