
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छा रही है। एक्टर की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। एक्टर के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। कल के दिन इस फिल्म को लेकर फैंस का भी इंतज़ार भी खत्म हो गया। यह फिल्म में एक्टर सलमान खान का दमदार एक्शन और रश्मिका संग धमाकेदार जोड़ी देखने हमें मिली। ऐसे में अब फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
पहले दिन सिकंदर ने की इतनी कमाई
25 मार्च को फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई थी। एक्टर की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कमजोर लग रही थी। फिर भी यह फिल्म ने पहले दिन पर 30 करोड़ का बिजनेस किया है। जोकि मेकर्स के लिए काफी ज्यादा निराशजनक है। ईद के मौके पर साल 2023 में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म को ईद का फायदा नहीं मिला था।
क्या है फिल्म सिकंदर का बजट
फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन पर सिर्फ और सिर्फ 13% की ही वसूली की है। एक्टर की पिछली फिल्में 20% तक की वसूली कर लेती है, लेकिन सिकंदर अभी भी मेकर्स की सोच पर खड़ी नहीं उतरी है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया है और ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रश्मिका और सलमान के अलावा काजल अग्रवाल और सत्यराज मुख्य किरदार में है।