
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म इन दिनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है बॉक्स ऑफिस पर। एक्टर की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी हालही में इस फिल्म में एक्टर सलमान खान और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका की जोड़ी हमें देखने को मिली थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। वही अब फैंस सलमान से उम्मीद लगा बैठे है कि अपनी अपकमिंग फिल्म में एक्टर कुछ खास फिल्म लेकर आएंगे।
वॉर ड्रामा में आएंगे नजर एक्टर
सलमान खान की फिल्म आगामी फिल्म गलवाना घाटी पर भारत – चीन सीमा पर साल 2020 में सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना पर आधारित होगी। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और नई अपडेट सामने आ गई है। एक्टर इस वॉर ड्रामा फिल्म में बलिदानी कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। भारत – चीन के बीच सैनिक झड़प के दौरान वह अपनी आखिरी सांस तक चीनी सैनिकों से लड़े और देश के लिए शहीद हो गए। उन्हें दूसरे सबसे बड़े युद्ध के दौरान उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अब इस किरदार में सलमान खान नजर आने वाले है।
कब होगी फिल्म रिलीज ?
यह पूरी फिल्म की शुटिंग का शेड्यूल 70 दिनों का बताया जा रहा है। यह फिल्म की शूटिंग मुंबई और लद्दाख में की जाएगी। सलमान खान की इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। इन दिनों एक्टर की कई सारी अपकमिंग फिल्में है जिसे लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है। देखना दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।