
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहें हैं। एक्टर की कई अपकमिंग फिल्में हैं जिसे एक्टर एक-एक कर फैंस के बीच ला रहे हैं। वही अब एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ का पोस्टर जारी कर दिया है। एक्टर की इस फिल्म के लिए फैंस काफी बेसब्र है।
फिल्म का धमाकेदार पोस्टर हुआ आउट
कंतारा एक्टर ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 395वीं बर्थ ऐनिवर्सरी के ख़ास मौके पर नया पोस्टर जारी किया है। यह पल एक्टर ने अपने फैंस के लिए बेहद ही ख़ास बना दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा – छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। इस यात्रा को मैं कोई नाम नहीं दे सकता। उनके लिए उनका स्वराज्य क्या है। उसकी एक झलक हमने पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। यह फिल्म को डायरेक्टर संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस बायोपिक में प्रीतम-प्रसून देंगे अपनी आवाज
सोशल मीडिया के जरिए प्रीतम और प्रसून ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है। इस फिल्म के लिए प्रीतम और प्रसून के बीच पहला सहयोग होगा। फिल्म में अपने सहयोग को लेकर प्रसून ने कहा – ‘छत्रपति शिवाजी महाराज का जश्न मनाने वाली फिल्म के लिए गीत लिखना मेरे लिए एक अलग अनुभव है। मैंने इस गाने के जरिए फैंस के बीच उनकी कुछ अनसुनी कहानी को लाना चाहता हूँ।
ऋषभ शेट्टी की कौन-सी अपकमिंग फिल्में हैं
हालही में, ऋषभ शेट्टी अपनी हिट ‘कंतारा’ के प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब वो छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर को आखिरीबार उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंतारा’ में देखा गया था, जो सितंबर 2022 में बड़े पर्दे पर आई थी। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म जय हनुमान भी है। इस किरदार के लिए भी एक्टर ने अपनी कमर कस ली है। अब देखना है बड़े पर्दे पर फैंस को उनकी कौन सी मूवी पहले नजर आती है।