
साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म कुबेर (Kuber) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म को लेकर अब एक्टर प्रमोशन में जुट गए हैं। हालही में इस फिल्म का सांग लांच मुंबई में किया गया। जहां धनुष, रश्मिका और नागार्जुन इवेंट का हिस्सा बने। धनुष की इन दिनों काफी सारी फ़िल्में है जो सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन इस बीच भी एक्टर मुंबई के इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान एक्टर ने रश्मिका संग जुड़े एक किस्से को शेयर किया।
कचरे के ढेर में की घंटों शूटिंग
इस इवेंट के दौरान एक्टर धनुष ने एक्ट्रेस रश्मिका संग एक किस्से को शेयर किया। एक्टर ने कहा – हमने कचरे के ढेर में 6 से 7 घंटे शूटिंग की है। लेकिन रश्मिका के लिए एक बहुत आम बात थी। जभी मैं उनसे कहा, रश्मिका कोई तो बदबू आ रही है, वो बहुत आसानी से कह देती थी कि, नहीं तो सर कोई भी बदबू नहीं आ रही है। हमने कचरे के ढेर में पांच से छे घंटे शूटिंग की मास्क लगा के। यह बहुत बड़ा कुछ नहीं है आमतौर पर हम ऐसी जगह जाते नहीं है लेकिन, यह जगह हमें बहुत कुछ सिखाती है।
एक्टिंग को लेकर क्या कुछ कहा एक्टर ने ?
फिल्मों में अपने अलग – अलग किरदार को लेकर एक्टर ने कहा – ऐसा कुछ नहीं है जिस तरह का किरदार रहता है फिल्म में उन सबकी मेहनत रहती है। मैं अभी भी बहुत सी चीजे सिखने की कोशिश कर रहा हूँ। फिल्म कुबेर में एक्टर एक भिखारी का किरदार निभा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल कितना जीत पाती है।