
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और (Kushal Tondon) कुशाल टंडन इन दिनों Talk of the town का हिस्सा बने हुए हैं | कहा जा रहा है कि दोनों टीवी सीरियल शो बरसातें से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं इस बीच सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री के ये सितारों के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर साबित हो रही है | हालांकि, कई सारे लोगों का कहना है कि शादी वाली तस्वीर फेक है. इस बीच दोनों की एक और फोटो-वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों लेट नाइट पार्टी करते नजर आ रहे है |
शिवांगी और कुशाल ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ में साथ काम कर चुके हैं लोगों ने ये जोड़ी को बेशुमार प्यार भी दिया है | फैंस चाहतें भी है कि शिवांगी और कुशाल जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाए |
शादी की फेक तस्वीरें हुईं वायरल
सोशल मीडिया पर शिवांगी और कुशाल के रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती हैं.दोनों एक दूसरे के साथ एक अच्छा वक़्त बितातें नजर आतें है | अफेयर सच में है या झूठ दोनों ने कभी ना तो इसे स्वीकार किया है और ना ही डिनाई किया हालिया फोटो में दोनों पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. इसी तरह वो अक्सर पैपराजी के कैमरे में एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. पार्टी, गेट टूगेदर इवेंट्स और यहां तक की वेकेशंस पर भी दोनों साथ दिखे हैं |
लेट नाइट पार्टी की तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर उनके साथ होने की अफवाह उड़ानी शुरू कर दी है लेकिन इस जोड़ी ने हमेशा की तरह इस बार भी चुप्पी साध रखी है. पार्टी में दोनों ना सिर्फ एक दूसरे के साथ खुश हैं बल्कि फैंस के लिए पोज भी कर रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान लिए दोनों एक दूसरे के साख रिश्ता शेयर किया है बता दें कि शादी की जो फोटो वायरल हुई है वो किसी ने एआई से बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी. जिसमे दिख रहा है दोनों दूल्हा -दुल्हन बनकर जमकर पोज़ दे रहे है कुछ फोटो में तो उनके फ्यूचर के बच्चे भी साथ है | इन फोटो में दोनों सेलेब्स के फैंस ने जमकर रिएक्शन भी दिया है |
रिपोर्ट – वर्षा मिश्रा