
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। साल 2025 की शुरुआत में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा के फैंस को झटका लग गया था। दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। वही अब एक्ट्रेस का नाम अब क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ जोड़ा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का फोटो हुआ वायरल
बीते दिन मलाइका अरोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच देखने गुवाहाटी पहुंची। इस दौरान मैच से मलाइका अरोड़ा का एक फोटो वायरल हुआ। जहां वो राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मुख्य कोच कुमार संगकारा के संग मैच देख रही थी। यह फोटो गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की है। मलाइका इस फोटो में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने नजर आईं।
यूजर कर रहे है जमकर कमेंट
वायरल हो रही इन तस्वीरों पर फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस अब संगाकारा को डेट का रही हैं। साथ ही साथ कई फैंस कह रहे हैं अर्जुन को छोड़ एक्ट्रेस जल्द ही मूव ऑन कर गईं हैं। आपको बता दें, कुमार संगाकारा कई सीजन के लिए रॉयल्स के हेड कोच के रूप में काम किया है। लेकिन अभी तक इस एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग को लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।