
टीवी इंडस्ट्री की जानी – मानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रही है। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रहीं थी कि एक्ट्रेस माहिरा शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को डेट कर रही हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा है लेकिन अब दोनों ही सितारों ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे फैंस का दिल टूट गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी
बीते दिन माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज ने एक स्टोरी पोस्ट की है। जिसे साफ पता चल गया है कि माहिरा शर्मा नहीं कर रही हैं मोहम्मद सिराज को डेट एक्ट्रेस ने स्टोरी पर लिखा – झठी खबरें फैलाना बंद करें मैं किसी को भी डेट नहीं कर रही हूँ। एक तरफ जहां एक्ट्रेस ने यह बात स्टोरी से क्लियर कर दी वही , दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और पैपराजी से विनती की है कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है , यह सिर्फ झूठी और बेसेलस खबर है।
कहां से शुरू हुई लिंकअप की खबरें
सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज ने एक बार माहिरा शर्मा की तस्वीर को लाइक किया था। जिसके बाद दोनों की डेटिंग के खबरें सामने आने लगी। इसे पहले भी माहिरा शर्मा ने कई बार इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की खबरों को झूठा बताया है। कई बार इवेंट के दौरान माहिरा शर्मा को पैपराजी ने मोहम्मद सिराज के नाम से मजाकिया अंदाज में सवाल जवाब किया है।