
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गयी है। एक्ट्रेस ने हालही में कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू से हर किसी को हैरान कर दिया है। कांस से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही है। क्या कुछ हुआ ख़ास कांस फिल्म फेस्टिवल में चलिए जानतें हैं।
नजर से बचने के लिए पहना कला धागा
कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए एक्ट्रेस ने पिंक कलर चुना था। कांस में एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर का कॉरसेट और साड़ी पहनकर पहुंची थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने पर्ल की ज्वैलरी कैरी की थी। अपने देसी लुक को एक्ट्रेस ने बाल बांधकर सिर पर घूंघट डाल कर पूरा किया। फैशन सेंस को लेकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही फैंस उनकी तुलना उनकी माँ श्रीदेवी से कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने डिजाइनर तरुण तहलानी का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था। लेकिन अपने इस लुक के साथ लोगों की बुरी नजर से बचने के लिए जाह्नवी ने हाथ में काला धागा पहना था।
जाह्नवी के अलावा बॉलीवुड के कई कलकार आए नजर
कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के अलावा ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी पहुंचे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें, जाह्नवी की फिल्म होमाबाउंड का कांस में प्रीमियर होने वाला है। कई फोटोज में ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर को हेल्प करते भी दिखे। जाह्नवी इस फिल्म फेस्टिवल में अपनी बहन और अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची थी।