
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) कल यानी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है है। फिल्म की कहानी रंजन और तित्तली की प्रेम कहानी के इर्द – गिर्द घूमती है। सोशल मीडिया पर फैंस सेलेब्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म ने पहले दिन पर कितनी कमाई की है और क्या कुछ रहा है खास चलिए जानतें हैं।
क्या है पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 8 मई से लगातार सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई थी। क्यूंकि पहले यह फिल्म सिनामघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में भारत और पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला लिया था। लेकिन पीवीआर आइकॉन ने मैडॉक फिल्म्स पर केस दर्ज किया था। कड़ी मशक्त के बाद यह फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म ने पहले दिन पर 6.75 करोड़ रुपये कमाई की है। फिल्म को पहले दिन पर अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसके बाद अंदाजा लगया जा सकता है कि वीकेंड में आंकड़ें में उछाल देखने को मिल सकता है।
कितने बजट में बनी है यह फिल्म
फिल्म की बजट के बारे में बात की जाए तो, यह फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म भूल चूक माफ़ के साथ – साथ बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर और कंपकंपी भी रिलीज हुई है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका वगब्बी के अलावा कई सारे कलकार आपको देखने मिलेंगे। जिन्होंने अपने किरदार से फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया है।