
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली थी। इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस काफी ज्यादा एक्ससिटेड थे। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बुरी खबर सामने आ गयी है। जिसे उनके फैंस का दिल टूट गया है। दरअसल,अब एक्ट्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवे नहीं बिखेर पाएंगी।
नहीं आएँगी आलिया भट्ट कांस में नजर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब कांस का हिस्सा नहीं बनेंगी। फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को चलना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण उन्होंने इस फैसले को टाल दिया। यह फेस्टिवल 13 मई से शुरू हुआ है जो 24 मई तक चलेगा। लोरियल की एंबेसडर के तौर पर एक्ट्रेस को कांस में डेब्यू करना था। लेकिन वह देश के प्रति एक जुटता व्यक्त करना चाहती थी। जिस कारण उन्होंने अपना यह फैसला बदल लिया।
आलिया की टीम करेगी अनाउंसमेंट
अंदाजा लगाया जा रहा है कि 24 मई तक चलने वाले इस इवेंट में एक्ट्रेस हिस्सा बन सकती हैं, क्यूंकि देश के संबंध ठीक होते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बात की जानकारी एक्ट्रेस की ओर से अभी तक सामने नहीं आयी है। अगर ऐसा होता है तो एक्ट्रेस की टीम जल्द करेगी अनाउंसमेंट। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर जमकर फैंस कमेंट कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के फैसले को सही बता रहे हैं। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि क्या एक्ट्रेस कांस में डेब्यू कर पाएंगी या नहीं।