
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में चली रही है। लेकिन अब हालही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसकी वजह से उनके फैंस की आँखें नम हो गयी हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर ( Operation Sindoor) के जरिए आतंकवादियों को मुँह तोड़ जवाब दे दिया है। जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के कई तरह के रिएक्शन हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। क्या कुछ है एक्ट्रेस के पोस्ट में चलिए जानतें हैं।
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
भारत और पकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर एक्ट्रेस ने लिखा – पिछली कुछ रातें कुछ अलग तरह की महसूस हुई है। जब देश की सांसे रुकी हुई थी तब हवाओं में भी एक अलग तरह की खामोशी थी। बीते दिनों से हमने देश की गति धीमी होते हुए देखा है। ये किसी एंग्जाइटी से कम नहीं है। जब भी देश में कोई मुद्दे पर चर्चा हो रही थी , न्यूज का नोटिफिकेशन आ रहा था तब दिल की धड़कनें बढ़ जाती थीं। हम सभी ये भार महससू कर रहे थे कि पहाड़ों में हमारे सैनिक कई खतरों का सामना कर रहे हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा – जब हम सब घर बैठे आराम कर रहे थे तब देश के सैनिक देश की रक्षा कर रहे थे। हमने भी मदर्स डे सेलिब्रेट किया मैं बस इतना कहूँगी कि सलाम है उन माओं को जिन्होंने ऐसे वीर पुत्रों को पैदा किया। जो हमारे देश के लिए अपनी जान हथेली पर लेके चलते हैं।
फैंस ने किया जमकर ट्रोल
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही कई सारे सोशल मीडिया यूजर लगातार उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – तुम देश के साथ मुश्किल वक़्त में खड़े रहने के लिए फेल हो गई। वही दूसरे यूजर ने लिखा – इतनी जल्दी पोस्ट डालने की क्या जरूरत थी।