
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म किंग (King) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म का काफी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। वही अब इस फिल्म को नई अपडेट भी सामने आ रही है। बीते दिनों ही फिल्म को लेकर खबर आई थी कि इस फिल्म में दीपिका (Deepika) को कास्ट किया गया है। वही अब फिल्म में नए एक्टर की एंट्री हो गयी है।
इस एक्टर की हुई एंट्री
सुहाना खान और शाहरुख खान के इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और मूँज्या एक्टर भी नजर आने वाले हैं। एक्टर अभिषेक बच्चन इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म में एक्टर अरशद वारसी नजर आने वाले हैं। हालाँकि फिल्म में उनका क्या किरदार रहने वाला है इस बात की जानकारी अभी मेकर्स ने गुप्त रखी है। फिल्म कुछ मीठा हो जाए में शाहरुख ने अरशद वारसी के फिल्म में कैमियो किया था। लेकिन कभी भी एकसाथ काम नहीं किया है।
दीपिका पादुकोण को हुआ ये रोल ऑफर
दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सुहाना खान की माँ का किरदार निभाएंगी। लेकिन सोशल मीडिया एक्स पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस बात को झूठ बताया है। फैंस अंदाजा लगा रहे है कि क्या डायरेक्टर ने फिल्म में दीपिका के रोल को झूठा बताया है ? आपको बता दें – शाहरुख दीपिका के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। किंग की वजह से ये दोनों सेलेब्स छठी बार एकसाथ नजर आएंगे। दीपिका के किरदार के लिए शाहरुख खुद भी चाहते थे कि दीपिका यह रोल खुशी – ख़ुशी अपनाए। वही मेकर्स ने किंग के जरिए दोनों की जोड़ी से फैंस को सरप्राइज देने की कोशिश की है।