
बॉलीवुड के फेमस एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) ने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली हैं। कई दिनों से एक्टर काफी बीमार चल रहे थे बीमारी के चलते एक्टर को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। एक्टर मुकुल देव ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है जैसे ,सन ऑफ सरदार, आर… राजकुमार,’जय हो फिल्मों के अलावा एक्टर ने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया था। उनकी मौत से एक बार फिर बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गयी है।
23 मई 2025 को हुआ निधन
लंबे समय से बीमार होने के कारण कल 23 मई 2025 को एक्टर का निधन हुआ। मुकुल देव के भाई राहुल देव एक्टर अपने भाई के साथ आखिरी बार सन ऑफ सरदार में नजर आए थे। एक्टर विंदू दारा सिंह ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुःख जाहिर किया है। उन्होंने कहा – मैं अब उनको कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाऊंगा। एक्टर मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में सुष्मिता सेन के साथ दस्तक फिल्म से किया था। हालंकि यह फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भी पहली फिल्म थी।
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को लगा झटका
एक्टर विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर एक्टर मुकुल देव की तस्वीर शेयर की है। मुकुल के निधन से उनको गहरा सदमा लग गया है। दीपशिखा नागपाल ने एक्टर के हेल्थ को लेकर कहा हमारा व्हाट्सप्प पर अपना ग्रुप है। जहां मुझे यह खबर मिली मैं सुबह से उन्हें कॉल कर रही हूँ इस उम्मीद से की वो मेरा कॉल उठा लेंगे। दीपशिखा नागपाल संग अब एक्ट्रेस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। हिंदी, पंजाबी के अलावा एक्टर ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। यमला पगला दीवाना में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें 7वें अमरीश पुरी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है।