बाड़मेर।’एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय सियाणी टाईप तृतीय एवं राबाउमावि सियाणी के संयुक्त तत्त्वावधान में मंगलवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान नव प्रवेशित 80 बालिकाओं का पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत दोनों विद्यालयों के परिसर में पीईईओ पंकज गुप्ता, प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्रसिंह, संस्था प्रधान राजराजेश्वरी उपाध्याय, पर्यावरणविद् भेराराम भाखर ने बेलपत्र का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने विद्यालय का मुख्य द्वार और पौधों के गड्ढ़ों को रंगोली से सजाया। इस दौरान विभिन्न 18 प्रजातियों के छायादार, फलदार, आयुर्वेदिक और फूलदार पौधे रोपित कर संरक्षण के लिए बालिकाओं को पेड़ मित्र बनाकर पानी पिलाने एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।
पारिवारिक वानिकी फाउंडेशन के संयोजक भेराराम भाखर ने दोनों विद्यालयों को 100 पौधे नि:शुल्क भेंट किए। भाखर ने पौधारोपण के लिए गड्ढा खोदने, पौधा रोपने का सही सही तरीका डेमो करके उपस्थित सभी को समझाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए प्रति व्यक्ति औसतन 300 बङे पेड़ों की ज़रूरत है जबकि हमारे देश में प्रति व्यक्ति औसतन 28 पेड़ ही है, जो बहुत भयावह और चिंतनीय स्थिति है।
पीईईओ गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की चुनौतियों के बचाव का एकमात्र उपाय अधिकाधिक पौधे लगाकर पेड़ बनाना है। उन्होने सभी पौधों की जीयो टैकिंग करने और तीन साल तक देखभाल कर पेड़ बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान नव प्रवेशित 80 बालिकाओं को पौधे भेंटकर उनका स्वागत किया गया।
नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी तालछापर चुरू की प्रतिनिधि नवनीता भारद्वाज ने गौरैया बचाओ अभियान के तहत गौरैया के घोसले एवं चुग्गा पात्र भेंट किए। कार्यक्रम में वार्डन सरोज कुमारी, सहायक वार्डन राधा शर्मा, शिक्षक केवलाराम, गोवर्धनराम, बहादूरसिंह, संतोष, केजीबीवी कार्मिक रक्षा, भीखी, चम्पा, सुशीला, शांति, बबू सहित दोनों विद्यालय की बालिकाओं ने पौधारोपण कार्यक्रम में उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर