
बाड़मेर (Barmer) जिले में नेशनल हाईवे 68 (NH-68) पर चार दिन पहले दिन दहाड़े गाड़ी रुकवाकर युवक के साथ मारपीट के मामले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए दोनो आरोपियों को घटनास्थल से लेकर सदर थाने तक पैदल मार्च करवाया। इस दौरान जगह जगह पर लोगों की भीड़ ने पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर जहां तारीफ की तो वही दोनो आरोपी लोगो से नजर छुपाते नजर आए।
दरसअल, चार दिन पहले हाथीतला निवासी जसराज अपनी गाड़ी से सवार होकर बाड़मेर की तरह आ रहा था। इस दौरान शहर के चोहटन रोड पर ओएस मोटर्स के पास आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। डंडों और लाठियों से किए गए इस हमले में जसराज बुरी तरह घायल हो गया।
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सवाई सिंह और शंभु सिंह को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है।
सदर थानाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि नेशनल हाईवे 68 पर 4 दिन पहले एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी सवाई सिंह और शंभू सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज घटनास्थल पर मौका तस्दीक के लिए ले जाया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को वहां से सदर थाने तक पैदल लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया कि पुलिस सजक है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है की पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार गाड़ी फाइनेंस के सीजर के रूप में कार्य करते हैं। इन पर पूर्व में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। वही पुलिस आरोपी सवाईसिंह हिस्ट्रीशीट खोले की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल