राजस्थान। बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा लोकसभा सीट से विजय नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल जीत के बाद देवदर्शन के लिए शहर के चंचल प्राग मठ पहुंचे। श्री चंचल प्राग मठ के दर्शन कर संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे। वही नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उम्मीदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने ही चुनाव लड़ा और जनता की ही विजय हुई है । इसके साथ ही उम्मीदाराम बेनीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा के पिछले 10 साल के शासन में जनता ना खुश थीं इसलिए उन्होंने भाजपा को तीसरे स्थान पर रखा है और वो इस मुकाम मे फैल हुई।
इसी कारण जनता ने कांग्रेस व निर्दलीयों को पसंद किया। नवनिर्वाचित सांसद उम्मीदवार राम बेनीवाल ने जीत का श्रेय बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता को देते हुए कहा कि जनता का मन था कि मैं दिल्ली में बैठकर यहां की जनता का विकास करूं व उनके हित की बात सदन में रख सकूं इसलिए जनता ने विजय बना कर सदन में भेजा है। साथी एनडीए के 400 पार नारा सफल नहीं होने पर कहा कि जनता को झूठ का पता चल चुका था इसलिए जनता ने उनकी असलियत दिखा दी ।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर