रा बा उ मा वि, शिवाजी नगर जालोर में शिक्षक दिवस पूरे उल्लास से मनाया गया। सर्व प्रथम डा राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने इनके जीवनी के बारे में बताया।
प्रधानाचार्य श्रीमती लीला चौहान ने इस अवसर पर शाला के श्रेष्ठ शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने भी अपने शिक्षकों को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।
समस्त स्टाफ सदस्य पदमा नागर, संतोष भटनागर,इंद्रा दहिया, महेंद्र सिंह, उर्मिला चौधरी,निशा अम, डिंपल वैष्णव,प्रथ्विराज, मीना जोशी, राधा चौधरी, रीता व्यास, रमेश गहलोत व नीतीश जैन उपस्थित रहे।