राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार सुबह कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र का नाम दिया है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। वे पहले की घोषणा तो पूरी नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने बालिका जनम से लेकर जब तक पढाई करनी चाहे तब तक निशुल्क पढाई की व्यवस्था की है। गोचर भूमि को लेकर एक बोर्ड बनाया जाएगा जिससे अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निदान मिलेगा। किसानों के लिए टैक्ट्रर और कृषि यंत्रों का जीएसटी से मुक्त रखेंगे। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा देने जाएंगे तो उनकी परिवहन यात्रा निशुल्क होगी।सरकार बनने पर किसानों का कर्ज होगा माफ ।बुजुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा मिलेगी।