- एम्स छात्रा की मौत का मामला: परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
जोधपुर @ जागरूक टाइम्स
एम्स में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट में किसी लक्ष्य के डांटने पर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। जोधपुर एम्स में प्रथम वर्ष की छात्रा अलवर निवासी रश्मि यादव का शव कल रात हॉस्टल में उसके कमरे मेंं छत से लटका हुआ पाया गया था।
अलवर से पहुंचे रश्मि के पिता रामनिवास और अन्य परिजनों ने शुक्रवार सुबह मोर्चरी में शव देखा तो उसके चेहरे और सीने पर खून देखकर हत्या की आशंका जताई। पिता ने पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी। इस बीच कमरे से रश्मि का लिखा एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने किसी लेक्चरर को संबोधित करते हुए लिखा है 'सर ना तो मेरी स्कूल खराब थी और ना ही मेरे मैनर्स खराब है।' उसने अपने माता-पिता और भाई से आत्महत्या के लिए माफ़ी भी मांगी है।
यह भी पढ़े :
पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
यह भी पढ़े : बहु के साथ दुष्कर्म के आरोपी ससुर को सात वर्ष का कारावास
Leave a comment