रानीवाड़ा @ जागरूक टाइम्स
इन दिनों क्षेत्र में चोरों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। दो चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाना कार्यालय के पास स्थित न्यूज पेपर कार्यालय को निशाना बनाया और दो सीसीटीवी कैमरे लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात्रि 11 बजकर 18 मिनट पर हुई। पूरा घटनाक्रम कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। तहसीलदार निवास एवं पुलिस थाना के पास हुई चोरी की इस वारदात के बाद लोग पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे इन बदमाशों की नजर जैसे ही सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, बदमाश कार्यालय के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़कर ले गए। दोनों बदमाश कपड़े से मुंह ढके हुए थे। इस संबंध में पुलिस थाना रानीवाड़ा में रिपोर्ट दी गई है।
Leave a comment