- मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं में रही होड़
गुड़ामालानी @ जागरूक टाइम्स
सावन के पहले सोमवार को विभिन्न मंदिरों में सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तों पर शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। श्रावण मास के पहले सोमवार को भूतेश्वर महादेव गुड़ामालानी सहित क्षेत्र के शिवालयों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे।
अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, बिल्व पत्र से अभिषेक कर परिवार व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। दिनभर शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे। वहीं इन्द्रदेव से मेह बरसाने की प्रार्थना की। श्रावण मास को लेकर शिवालयों को सजाया गया। गुड़ामालानी के बावड़ी वाले शिव मंदिर, जागेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में दिनभर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ रही। इसी तरह रतनपुरा धोरे पर स्थित भोलेगिरी मठ दुदेश्वर महादेव मंदिर व नीलकंठ महादेव मंदिर सिंधासवा हरणियान, पातालेश्वर महादेव मंदिर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित महादेव मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने परिवार में खुशहाली के साथ इन्द्र भगवान से अच्छी बरसात की कामना की। वहीं युवतियों, महिलाओं सहित लोगों ने व्रत उपवास रख भगवान शिव की आराधना की। महादेव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार को श्रद्धालु ने दर्शन व पूजन किया।
Leave a comment