देसूरी। कौमी एकता का प्रतीक काणा तालाब स्थित हसन वली बाबा की दरगाह गुप्त भंडार के ताले टूटे पाए गए। कौमी एकता का प्रतीक शहीद हसन वली बाबा काणा तालाब दरगाह पर रात को अज्ञात चोर गुप्त भण्डार के तोड़ कर रुपये उड़ा ले गए। इस घटना को लेकर दरगाह कमेटी सदर नबाब बैग मिर्जा, मेम्बर मुबारक अली,यासीन खां ने मुकदमा पुलिस थाना देसूरी मे दर्ज करा दिया है उर्स कमेटी सदर अल्लारक खां पठान ने बताया की दरगाह पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।रात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई है। सभी कैमरों मे चोरों की तस्वीरे आ गई है। दरगाह कमेटी ने फुटेज के आधार पर जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।